
रुड़की में फूटा कांग्रेस का गुस्सा! एडीबी-जल संस्थान की धांधली पर धरना, घटिया निर्माण को लेकर भाजपा-नगर निगम पर बरसे राजेंद्र चौधरी – सड़क धंसने से भड़का बवाल, कांग्रेस-बिजेपी पार्षदों में तीखी नोकझोंक
(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की । आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एवं पूर्व पार्षद संजय गुड्डू ने अपने साथियों के साथ एडीबी परियोजना में हुई धांधली के कारण सड़क धंसने ओर खराब सामग्री के प्रयोग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।रुड़की के शेखपुरी में गणेशपुर जाने वाले मार्ग पर करीब 10 दिन पहले एडीबी परियोजना

























