“मौत का मांझा बेचने वाला सलाखों के पीछे: हरिद्वार पुलिस की सख्ती, कनखल में छापेमारी कर चाईनीज मांझे के गट्टुओं संग आरोपी गिरफ्तार”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। एक गुप्तचर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति द्वारा चाईनीज माझा का प्रयोग किया जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना कनखल से पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के मस्कन पर दविश दी गयी तो दलजीत पुत्र स्व0 सुरजीत निवासी खन्ना निवास राजघाट थाना कनखल जनपद हरिद्वार के पास 03 गट्टू चाईनीज…























