
“स्वच्छता अभियान में बड़ी कार्रवाई: जमालपुर कलां में गंदगी पर CDO सख्त, सहायक विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि, वेतन रोकने के आदेश — कंट्रोल रूम में आई 55 शिकायतों से मचा प्रशासनिक हड़कंप”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा आज जमालपुर कलां में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान ग्राम में अत्यधिक कूड़ा/गंदगी पाई गई। उन्होंने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों




























