
गंगा घाट पर संकट में फंसे श्रद्धालु, पीएसी तैराक दल ने दिखाई दिलेरी — 8 भोले बचाए, घड़ी और लॉक कार की भी मदद कर रची मानवता की मिसाल
(शहजाद अली हरिद्वार) रूड़की। दिनांक: 15 जुलाई 2025 |रूड़की गंगा स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब निहाल, पुत्र श्री पिंटू सिंह, नई दिल्ली निवासी गंगा में स्नान करते हुए डूबने लगा। घाट पर उपस्थित लोगों ने जब शोर मचाया तो घाट पर मुस्तैदी से तैनात 40 पीएसी तैराकों की टीम ने