
कलियर में व्यापारियों की महाबैठक: दुकानदारों के हक़ की गूंज, संगठन ने सुरक्षा, कराधान और विकास पर उठाई बुलंद आवाज़
(शहजाद अली हरिद्वार)कलियर। कलियर व्यापार संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय दुकानदारों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष खालिद साबरी ने की। इस अवसर पर सचिव गुलफाम साबरी, कोषाध्यक्ष अकरम साबरी, उपाध्यक्ष शकीर साबरी और महासचिव साजिद साबरी भी




























