
“कार्य में लापरवाही और उदासीनता पड़ी महंगी! हरिद्वार डीएम मयूर दीक्षित ने तहसील हरिद्वार के वरिष्ठ सहायक महेश कुमार सोनी को तत्काल निलंबित कर दिया, कलक्ट्रेट में जोड़ा गया संग्रह अनुभाग से”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा प्रेषित आख्या में उल्लिखित तथ्यों के आधार पर शासकीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता, नकारात्मक दृष्टिकोण रखने और तहसीलदार हरिद्वार द्वारा जारी स्पष्टीकरण का कोई उत्तर न दिए जाने को दृष्टिगत रखते हुए महेश कुमार सोनी, सहा० वा०वा०न०/वरिष्ठ सहायक तहसील हरिद्वार के विरूद्ध अनुशासनिक


























