“थाना बहादराबाद की चौपाल में गूंजा संकल्प — ‘ज़िंदगी को हां, नशे को ना’, गांव अलीपुर बना नशा मुक्त देवभूमि मिशन का मिसाल!”
(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा ग्राम अलीपुर में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देश पर “नशा मुक्त शहर–नशा मुक्त गांव” एवं “ज़िंदगी को हां, नशे को ना” अभियान के तहत संपन्न हुआ।इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने…




















