“हरिद्वार की सड़कों पर गूंजा कैश खुराना और राजवीर चौहान का धमाकेदार अंदाज़, युवा कांग्रेस की बाइक रैली में लगे नारे – ‘वोट चोरी बंद करो’, भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर बरसे कार्यकर्ता, लोकतंत्र बचाने का संकल्प दोहराया”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए जोरदार बाइक रैली निकाली। यह रैली जिलाध्यक्ष कैश खुराना और कांग्रेस नेता राजवीर चौहान के नेतृत्व में कनखल क्षेत्र से निकाली गई, जो सिंहद्वार से शुरू होकर देशरक्षक तिराहा, कनखल चौक, बंगाली मोड़ होते हुए वापस सिंहद्वार…























