(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: देवभूमि भैरव सेना संगठन के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के प्रति की गई अनर्गल टिप्पणी पर आक्रोश जताते हुए उनका पुतला फूंका।
संगठन के प्रदेश सचिव एवं हिंदूवादी नेता चरणजीत पाहवा ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर मंत्री यह भूल गए हैं कि वे भारतीय सेना और देश का अपमान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश की सेना का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
पाहवा ने मांग की कि मंत्री विजय शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शन में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए।
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो विरोध और तेज किया जाएगा।
521 Views
