
“उत्तराखंड में दायित्वधारियों पर हर माह 2-2 लाख का खर्च, सरकार उठाएगी यात्रा और सहायक का बोझ”
(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में आयोगों, निगमों, परिषदों और समितियों में लगभग 70 दायित्वधारियों की नियुक्ति की है। इन दायित्वधारियों पर प्रतिमाह लगभग दो-दो लाख रुपये का खर्च आने का अनुमान है। सरकार की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार, प्रत्येक दायित्वधारी को 45 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। अगर शासकीय