
“ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पांच बहरुपी बाबाओं को पकड़ा, जादू-टोना और तंत्र-मंत्र के नाम पर कर रहे थे लोगों को गुमराह”
(शहजाद अली हरिद्वार)रानीपुर। मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड़ द्वारा जारी “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिडकुल हरिद्वार के कुशल नेत्तृव में कोतवाली सिडकुल हरिद्वार द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग 05 बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं




























