
हरिद्वार में सनसनीखेज हमला: बहादराबाद में युवक को पहचान कर बनाया निशाना, हालत गंभीर
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को एक युवक नितेश चौहान पर जानलेवा हमला हुआ। नितेश, जो दिनेश चौहान के पुत्र हैं, शाम करीब 7:30 बजे वाइन शॉप के बाहर अपनी गाड़ी बैक कर रहे थे। तभी 10–12 अज्ञात युवकों ने उन पर और उनके साथी पर अचानक पथराव शुरू कर दिया।