
“हरिद्वार के रोहालकी गांव में आर्य समाज मंदिर में युवाओं ने धारण किया उपनयन संस्कार, यज्ञ की अग्नि में लिया सत्य, सेवा और संस्कार निभाने का संकल्प, वैदिक मंत्रों की गूंज से गूंज उठा परिसर”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। आर्य समाज मंदिर रोहालकी किशनपुर में युवाओं का रविवार को उपनयन संस्कार सम्पन्न हुआ।इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।आर्य वीरदल के प्रांतीय अधिष्ठाता आचार्य योगेंद्र मेधावी ने यज्ञ ब्रह्मा की भूमिका अदा की। इस दौरान जिला आर्य उप प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्याम सिंह आर्य और मंत्री चन्द्र प्रकाश




























