
“हरिद्वार में छठ महापर्व की गूंज: विष्णुलोक कॉलोनी से निकली भव्य कलश यात्रा, वरिष्ठ नेता राजवीर चौहान बोले — छठ पर्व भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक”
(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। गंगा तटों की पावन नगरी हरिद्वार में आज से चार दिनों तक चलने वाले लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरुआत श्रद्धा और उत्साह के साथ हो गई। हर तरफ “छठी मइया” के जयघोष गूंज रहे हैं, घाटों को सजाया जा रहा है और वातावरण में भक्ति की सुगंध फैली हुई है। पूर्वांचल




























