
“कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल थे स्व. सईद अहमद: सिर में चोट लगने से हुआ दुखद निधन, एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने दी श्रद्धांजलि, पुलिस विभाग में छाया शोक”
(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड पुलिस के वर्ष 2000 बैच के अपर उप निरीक्षक स्व. सईद अहमद, निवासी ग्राम शहदोरा, अलीनगर, ऊधमसिंह नगर, वर्तमान में जीआरपी काठगोदाम में नियुक्त थे। हाल ही में गिरने से उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें राममूर्ति अस्पताल, बरेली (उ.प्र.) में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उनका दुखद