
“आपदा की चुनौती और कार्यस्थल पर सम्मान की जिम्मेदारी: हरिद्वार विकास भवन में 70 जिलास्तरीय अधिकारियों को मिला व्यापक प्रशिक्षण, प्रशासनिक क्षमता को मिली नई मजबूती”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। “आपदा प्रबंधन”तथा “कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013”विषयों पर एक दिवसीय आउटरीच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार, हरिद्वार में सफलतापूर्वक किया गया।यह कार्यक्रम डॉ. आर.एस. टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल द्वारा हरिद्वार जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में




























