(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ एक और सख्त कार्रवाई की गई। सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए डीएम ने भोगपुर क्षेत्र में खनन विभाग की टीम को छापेमारी के निर्देश दिए। प्राप्त सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए जिला खान अधिकारी की अगुवाई में विभागीय टीम ने देर रात्रि भोगपुर क्षेत्र में छापा मारा।
इस कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में संलिप्त एक पोकलैंड मशीन, एक जेसीबी, दो 10-टायर वाले डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही जब्त कर सीज कर दिया गया। छापेमारी की खबर से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
डीएम मयूर दीक्षित ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन और भंडारण की गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर है और सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि ऐसी छापेमारी आगे भी जारी रहेंगी।
प्रशासन की यह सक्रियता जिले में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना करते हुए प्रशासन से लगातार निगरानी बनाए रखने की मांग की है।
