न्यूज़ फ्लैश
“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान” “अंकिता हत्याकांड के वायरल ऑडियो केस में बड़ा मोड़: उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया मोबाइल, पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे नदारद” “मौत का मांझा बेचने वाला सलाखों के पीछे: हरिद्वार पुलिस की सख्ती, कनखल में छापेमारी कर चाईनीज मांझे के गट्टुओं संग आरोपी गिरफ्तार” “मकर संक्रांति से पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझा पर निगम का शिकंजा — ज्वालापुर में छापेमारी, 30 चालान, ₹6,300 जुर्माना; दुकानदारों को सख्त चेतावनी” ” हरिद्वार में विजिलेंस का करारा प्रहार: DSO की कुर्सी से सीधे हवालात तक का सफर, ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो, दफ्तर में मचा भूचाल” “तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में”
Home » निरीक्षण » प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने किया चारधाम पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना

प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने किया चारधाम पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार – हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को ऋषिकुल मैदान स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं — जैसे पंजीकरण काउंटर, बैठने की सुविधा, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा और सुरक्षा — का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्री महाराज ने केंद्र पर उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया और उनकी सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। श्रद्धालुओं ने पंजीकरण व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी यात्री को पंजीकरण में कोई परेशानी न हो और हर श्रद्धालु यहां से सुखद अनुभव लेकर लौटे।

चारधाम यात्रा के आंकड़े: अब तक कुल 31,16,655 श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं:

यमुनोत्री: 5,08,041

गंगोत्री: 5,59,272

केदारनाथ: 10,40,901

बद्रीनाथ: 9,46,619

हेमकुंड साहिब: 61,822

वहीं अब तक कुल 11,55,386 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं:

यमुनोत्री: 2,10,908

गंगोत्री: 1,96,200

केदारनाथ: 4,53,414

बद्रीनाथ: 2,94,864

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जानकारी: श्री महाराज ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा भी शीघ्र प्रारंभ होने जा रही है।

इस वर्ष 250 यात्री इस यात्रा पर जाएंगे, जो लिपुलेख मार्ग से होगी। उन्होंने बताया कि अब भारत के लिपुलेख से भी कैलाश दर्शन संभव हो सकेगा।

उपस्थित अधिकारी:
इस अवसर पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, तहसीलदार सचिन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

129 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान”