(शहजाद अली हरिद्वार) सिडकुल।हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में महिला के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी रजत का शव गंगनहर से बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 मई 2025 को थाना सिडकुल में सोनू कुमार, निवासी कुतुबपुर, मुजफ्फरनगर (वर्तमान निवासी शांतर शाह, बहादराबाद, हरिद्वार) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 मई को अभियुक्त रजत (पुत्र सतपाल, निवासी सहदेवपुर, थाना पथरी, हरिद्वार) ने उसकी 35 वर्षीय बहन मीनाक्षी को बाजार से जबरन उठाकर अपने कमरे में ले जाकर बलात्कार किया। विरोध करने पर रजत ने पीड़िता की आंखों में मिर्च डाल दी और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। उसने पीड़िता के जननांग पर धारदार हथियार से हमला भी किया।
इस संबंध में थाना सिडकुल में मुकदमा अपराध संख्या 234/25 धारा 118(2), 64(2)(एल), 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था और पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी।
19 मई 2025 को कोतवाली रुड़की क्षेत्र अंतर्गत गंगनहर से एक अज्ञात शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त रजत के ताऊ मेघराज और शीशपाल ने की। शव की पहचान अभियुक्त रजत के रूप में की गई है।
पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
