(शहजाद अली हरिद्वार)दिनांक 20 मई 2025 की रात लगभग 2:35 बजे गश्त पर निकली कनखल पुलिस ने पीएनबी बैंक, जगजीतपुर शाखा के बाहर संदिग्ध हालात में एक युवक को भागते देखा।
बैंक के बाहर एक i-20 कार खड़ी मिली और एटीएम का शटर बाहर से बंद होने के बावजूद अंदर से खटपट की आवाज आ रही थी।
संदेह होने पर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए शटर को बाहर से लॉक कर दिया और अतिरिक्त बल बुलाया।
यूट्यूब से एटीएम काटने का तरीका सीखकर हरिद्वार में वारदात की योजना बना रहे
शटर खोलने पर दो युवक – कार्तिक राणा और धीरज – एटीएम काटते हुए पकड़े गए। उनके पास से गैस कटर बरामद हुआ और एटीएम में धुआं फैला हुआ था।
दोनों आरोपी हरियाणा से आए थे और यूट्यूब से एटीएम काटने का तरीका सीखकर हरिद्वार में वारदात की योजना बना रहे थे। कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।
आरोपियों के खिलाफ थाना कनखल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कनखल पुलिस ने PNB ATM लूट की कोशिश नाकाम
फरार एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। कप्तान डोबाल ने टीम की तत्परता की सराहना की है। पुलिस की मुस्तैदी से 25 लाख की लूट की बड़ी वारदात टल गई।
