(शहजाद अली हरिद्वार)लक्सर: निर्माणाधीन भवन से बिजली के तार चोरी करने वाले एक शातिर चोर को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
फरियादी नौशाद पुत्र लियाकत अली निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी, थाना कोतवाली लक्सर ने 18 मई को अपने निर्माणाधीन मकान से 6 बंडल फिटिंग तार चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा, जिसके पास से 2 साबूत व 2 गले हुए तारों के बंडल और एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने तार चोरी की घटना स्वीकार की।
पकड़े गए आरोपी की पहचान शेर आलम पुत्र अख्तर, निवासी मोहल्ला ढाब सुल्तानपुर, थाना कोतवाली लक्सर के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि वह तारों को गलाकर तांबा निकालकर बेचने की फिराक में था और चाकू अपनी सुरक्षा व लोगों को डराने के लिए रखता था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
