(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार पुलिस ने महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश से दबोचने में सफलता पाई है।
थाना श्यामपुर में 30 जुलाई 2025 को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रितेश यादव पुत्र मुनेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बहावपुर, थाना फतेहपुर कोतवाली, जिला बाराबंकी (उ.प्र.) ने प्रेम प्रसंग के नाम पर शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से इंकार कर दिया। इस पर थाना श्यामपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार फरार चल रहा था और अपने ठिकाने बदलता रहता था। कई बार दबिश देने के बावजूद आरोपी हाथ नहीं आया। बाद में आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ और ₹5000 का इनाम घोषित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना श्यामपुर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश तेज की। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से टीम ने 12 सितंबर 2025 को आरोपी को उसके पैतृक स्थान फतेहपुर बाराबंकी (उ.प्र.) से धर दबोचा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम – थानाध्यक्ष श्यामपुर श्री मनोज शर्मा, म0उ0नि0 अंजना चौहान, अ0उ0नि0 रणजीत सिंह चौहान, का0 राहुल देव और का0 अनिल रावत शामिल रहे।
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है और फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार कानून के शिकंजे में लाया गया।




































