न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » कार्यवाही » “शादी का झांसा देकर फरार चल रहा ₹5000 का ईनामी ठग आखिरकार चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हत्थे, बाराबंकी से दबोचा गया आरोपी”

“शादी का झांसा देकर फरार चल रहा ₹5000 का ईनामी ठग आखिरकार चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हत्थे, बाराबंकी से दबोचा गया आरोपी”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार पुलिस ने महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश से दबोचने में सफलता पाई है। थाना श्यामपुर में 30 जुलाई 2025 को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रितेश यादव पुत्र मुनेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बहावपुर, थाना फतेहपुर कोतवाली, जिला बाराबंकी (उ.प्र.) ने प्रेम प्रसंग के नाम पर शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से इंकार कर दिया। इस पर थाना श्यामपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार फरार चल रहा था और अपने ठिकाने बदलता रहता था। कई बार दबिश देने के बावजूद आरोपी हाथ नहीं आया। बाद में आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ और ₹5000 का इनाम घोषित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना श्यामपुर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश तेज की। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से टीम ने 12 सितंबर 2025 को आरोपी को उसके पैतृक स्थान फतेहपुर बाराबंकी (उ.प्र.) से धर दबोचा।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम – थानाध्यक्ष श्यामपुर श्री मनोज शर्मा, म0उ0नि0 अंजना चौहान, अ0उ0नि0 रणजीत सिंह चौहान, का0 राहुल देव और का0 अनिल रावत शामिल रहे।

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है और फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार कानून के शिकंजे में लाया गया।

213 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *