न्यूज़ फ्लैश
“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान” “अंकिता हत्याकांड के वायरल ऑडियो केस में बड़ा मोड़: उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया मोबाइल, पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे नदारद” “मौत का मांझा बेचने वाला सलाखों के पीछे: हरिद्वार पुलिस की सख्ती, कनखल में छापेमारी कर चाईनीज मांझे के गट्टुओं संग आरोपी गिरफ्तार” “मकर संक्रांति से पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझा पर निगम का शिकंजा — ज्वालापुर में छापेमारी, 30 चालान, ₹6,300 जुर्माना; दुकानदारों को सख्त चेतावनी” ” हरिद्वार में विजिलेंस का करारा प्रहार: DSO की कुर्सी से सीधे हवालात तक का सफर, ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो, दफ्तर में मचा भूचाल” “तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में”
Home » निर्देश » छात्रवृत्ति पंजीकरण में ढिलाई पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे का बड़ा एक्शन – शिक्षा व समाज कल्याण अधिकारियों की क्लास, बोलीं- कोई भी छात्र हक से वंचित नहीं रहेगा!

छात्रवृत्ति पंजीकरण में ढिलाई पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे का बड़ा एक्शन – शिक्षा व समाज कल्याण अधिकारियों की क्लास, बोलीं- कोई भी छात्र हक से वंचित नहीं रहेगा!

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 21 अगस्त 2025 – जिले में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति पंजीकरण की धीमी रफ्तार पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने सख्त रुख अपनाया। विकास भवन रोशनाबाद स्थित सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ ने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपेक्षित संख्या में आवेदन न आने को गंभीर लापरवाही करार दिया और मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) व जिला समाज कल्याण अधिकारी को फटकार लगाई।

सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के सभी विद्यालयों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों की सूची तुरंत तैयार की जाए और संबंधित नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक पात्र छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति के हक से वंचित नहीं रहना चाहिए।

बैठक के दौरान समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी कि इस मुद्दे पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को छह बार रिमाइंडर भेजे गए, बावजूद इसके प्रगति नहीं हुई। इस पर नाराज़गी जताते हुए सीडीओ ने समाज कल्याण अधिकारी से पूछा कि इतने गंभीर विषय की जानकारी उन्हें समय रहते क्यों नहीं दी गई।

सीडीओ ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को संयुक्त रूप से तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजनाएँ गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ी हैं, इसलिए इस प्रक्रिया में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जिले के सभी पात्र छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके और किसी भी छात्र को आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न होना पड़े।

 

204 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान”