(शहजाद अली हरिद्वार)भगवानपुर (सिरचन्दी)। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने विकासखंड भगवानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरचन्दी का दौरा कर मनरेगा योजना के तहत बन रहे तालाब और निर्माणाधीन पंचायत भवन का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्धता और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल संरक्षण के उद्देश्य से बनाए जा रहे तालाब का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिए।
साथ ही, तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए रेलिंग और इंटरलॉकिंग का कार्य भी शीघ्र और अच्छे ढंग से किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि इन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पंचायत भवन निर्माण की स्थिति का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम विकास की आधारशिला पंचायत भवन होता है।
लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसलिए इसका निर्माण कार्य तय मानकों के अनुरूप, बेहतर सामग्री से और समयसीमा के भीतर पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने भवन परिसर में पेड़-पौधे लगाने और टाइल्स कार्य को भी सुंदरता के साथ करने के निर्देश दिए।
गुणवत्ता व समयबद्धता से पूरे हों विकास कार्य : जिलाधिकारी
खंड विकास अधिकारी भगवानपुर ने जानकारी दी कि लगभग 13 बीघा भूमि में बन रहे तालाब की लागत 14 लाख रुपए है, जबकि पंचायत भवन का निर्माण 18 लाख की लागत से राज्य सेक्टर, 15वें वित्त आयोग और मनरेगा के तहत किया जा रहा है।
खंड विकास अधिकारी भगवानपुर ने जानकारी दी कि लगभग 13 बीघा भूमि में बन रहे तालाब की लागत 14 लाख रुपए
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक केएन तिवारी, ग्राम प्रधान अरविंद व अन्य अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
