न्यूज़ फ्लैश
“तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में” “अब लापरवाही नहीं चलेगी! टिहरी–चम्बा की सड़कों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप — 39 चालान, 4 वाहन सीज, नशेड़ी चालक सलाखों के पीछे” “देहरादून में विक्रम वाहनों की सख्त जांच शुरू: रेंजर्स ग्राउंड में ड्राइवर-वाहन सत्यापन अभियान, पहले दिन 142 विक्रम परखी गईं, अनफिट वाहनों पर कार्रवाई” “स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा” “कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन” “उपनल कर्मचारियों को धामी सरकार की ऐतिहासिक सौगात: समान कार्य–समान वेतन पर कैबिनेट की मुहर, मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार”
Home » घटना » “रुड़की की प्लाइवुड फैक्ट्री में मौत का मंजर: मशीन से उड़ा कर्मचारी का होश, लाइव वीडियो में कैद हुआ हादसा”

“रुड़की की प्लाइवुड फैक्ट्री में मौत का मंजर: मशीन से उड़ा कर्मचारी का होश, लाइव वीडियो में कैद हुआ हादसा”

(शहजाद अली हरिद्वार)मंगलौर (हरिद्वार)। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मकदुमपुर स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में रविवार को काम कर रहे कर्मचारी की अचानक मौत हो गई।

हादसे के बाद परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।

मृतक की पहचान चौंदाहेड़ी निवासी 45 वर्षीय जनक पुत्र धर्म सिंह के रूप में हुई है। वह प्रीमेट प्लाइवुड फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहा था।

हादसे के वक्त जनक मशीन पर कार्यरत था, तभी एक प्लाई का टुकड़ा अचानक उसके चेहरे पर आकर लगा। वह मौके पर ही बेहोश हो गया।

सहकर्मियों ने तुरंत उसे रुड़की के विनय विशाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही मौत की सूचना परिजन अस्पताल पहुंचे, वहां हंगामा शुरू हो गया।

परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री में कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। कर्मचारियों को न हेलमेट दिए जाते हैं और न ही अन्य सेफ्टी गियर।

हंगामे की सूचना पर मंगलौर और रुड़की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। परिजन फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

मौके पर पहुंचे झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1,050 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा”

“कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन”