(शहजाद अली हरिद्वार)मंगलौर (हरिद्वार)। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मकदुमपुर स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में रविवार को काम कर रहे कर्मचारी की अचानक मौत हो गई।
हादसे के बाद परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान चौंदाहेड़ी निवासी 45 वर्षीय जनक पुत्र धर्म सिंह के रूप में हुई है। वह प्रीमेट प्लाइवुड फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहा था।
हादसे के वक्त जनक मशीन पर कार्यरत था, तभी एक प्लाई का टुकड़ा अचानक उसके चेहरे पर आकर लगा। वह मौके पर ही बेहोश हो गया।
सहकर्मियों ने तुरंत उसे रुड़की के विनय विशाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही मौत की सूचना परिजन अस्पताल पहुंचे, वहां हंगामा शुरू हो गया।
परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री में कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। कर्मचारियों को न हेलमेट दिए जाते हैं और न ही अन्य सेफ्टी गियर।
हंगामे की सूचना पर मंगलौर और रुड़की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। परिजन फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
मौके पर पहुंचे झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
