न्यूज़ फ्लैश
“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान” “अंकिता हत्याकांड के वायरल ऑडियो केस में बड़ा मोड़: उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया मोबाइल, पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे नदारद” “मौत का मांझा बेचने वाला सलाखों के पीछे: हरिद्वार पुलिस की सख्ती, कनखल में छापेमारी कर चाईनीज मांझे के गट्टुओं संग आरोपी गिरफ्तार” “मकर संक्रांति से पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझा पर निगम का शिकंजा — ज्वालापुर में छापेमारी, 30 चालान, ₹6,300 जुर्माना; दुकानदारों को सख्त चेतावनी” ” हरिद्वार में विजिलेंस का करारा प्रहार: DSO की कुर्सी से सीधे हवालात तक का सफर, ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो, दफ्तर में मचा भूचाल” “तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में”
Home » इंसानियत » सलेमपुर के शेर नौजवानों ने पंजाब में मचाया इंसानियत का धमाल – गांव-गांव पहुंचकर बांटी मदद, शाही इमाम ने भी थाम लिया हौसला

सलेमपुर के शेर नौजवानों ने पंजाब में मचाया इंसानियत का धमाल – गांव-गांव पहुंचकर बांटी मदद, शाही इमाम ने भी थाम लिया हौसला

(शहजाद अली हरिद्वार)पंजाब। हरिद्वार, उत्तराखंड के सलेमपुर से मोहम्मद शाकिर, भाई बिलाल, आसिफ और फरमान पिछले कुछ दिनों से पंजाब में इंसानियत की बेहतरीन मिसाल पेश कर रहे हैं। इन नौजवानों ने सिर्फ शहरों तक ही नहीं बल्कि गांव-देहात के जीरो ग्राउंड तक जाकर ज़रूरतमंद लोगों की तलाश की और उनकी हरसंभव मदद की। सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने न सिर्फ अपनी मेहनत और लगन से काम किया बल्कि एआरआर फाउंडेशन को भी ग्राउंड से जुड़ी हुई सही और सटीक जानकारी उपलब्ध कराई।सलेमपुर के इन नौजवानों की मेहनत और लगन देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं

जो मजहब और जात-पात से ऊपर उठकर केवल इंसानियत की खिदमत को अपना मकसद बनाते हैं। इस नेक काम पर सलेमपुर के सर्वधर्म समाज को भी गर्व है और इन नौजवानों को दिल से मुबारकबाद दी जा रही है।

पंजाब की ओर से भी इनकी इस कोशिश का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया गया। खुद पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी से मुलाकात कर इनकी मेहनत और जज्बे की सराहना हुई।

दुआ है कि अल्लाह तआला इन नौजवानों को इसी तरह इंसानों की खिदमत करने की और तौफीक़ अता क

रे।

 

431 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान”