न्यूज़ फ्लैश
“कारगिल विजय दिवस 2025: हरिद्वार में शहीदों की स्मृति में शौर्य दिवस के रूप में भव्य, गरिमापूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन की व्यापक तैयारियां शुरू” मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने किया सरस विपणन केंद्र का निरीक्षण, वेस्ट फ्लावर यूनिट की कार्यप्रणाली की सराहना हरिद्वार में प्रेम संबंध का खौफनाक अंत: सरेराह प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, सनकी प्रेमी गिरफ्तार, इलाके में मचा हड़कंप मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में हरिद्वार में सरस विपणन केंद्रों और ग्रोथ सेंटर की प्रगति पर समीक्षा बैठक, महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार बढ़ाने पर रहा विशेष फोकस देहरादून के लिटिल चैंपियन क्रियांश कौशिक ने श्रीलंका में लहराया परचम, साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक बहादराबाद में मोहर्रम पर निकला ऐतिहासिक जुलूस: ग्राम प्रधान नीरज चौहान, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार लाल और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था में करबला के शहीदों को दी गई अकीदत
Home » Uncategorized » “मानवता के संकल्प के साथ रेडक्रॉस: सेवा, समर्पण और जागरूकता का उत्सव”

“मानवता के संकल्प के साथ रेडक्रॉस: सेवा, समर्पण और जागरूकता का उत्सव”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार  ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में “मानवता को जीवित रखना” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इंडियन रेडक्रॉस के सात सिद्धांतों में मानवता सबसे महत्वपूर्ण है। आज जब विश्व प्राकृतिक आपदाओं और मानवीय संकटों से जूझ रहा है, ऐसे समय में रेडक्रॉस की सेवा भावना और अधिक प्रासंगिक हो गई है। डॉ. नरेश चौधरी के नेतृत्व में हरिद्वार रेडक्रॉस टीम ने अनेक आपदाओं में सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने 2013 की केदारनाथ आपदा और कोविड-19 महामारी में उत्कृष्ट सेवाएं दीं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह ने उन्हें सच्चे रेडक्रॉस स्वयंसेवक का उदाहरण बताया। डॉ. चौधरी ने कहा कि रेडक्रॉस जाति, धर्म और सीमाओं से ऊपर उठकर केवल मानवता की सेवा करता है। संस्था द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। संगोष्ठी में कई छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की और मानव सेवा के संकल्प को मजबूत किया।

286 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में हरिद्वार में सरस विपणन केंद्रों और ग्रोथ सेंटर की प्रगति पर समीक्षा बैठक, महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार बढ़ाने पर रहा विशेष फोकस

error: Content is protected !!