(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 40वीं वाहिनी पीएसी की छात्राओं ने सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट (IPS) को राखी बांधकर भाई-बहन के इस पवित्र पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। इस विशेष अवसर पर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार राखी अर्पित की और देश की सेवा में तैनात बहादुर अधिकारियों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।
सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट ने सभी बच्चियों को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
यह आयोजन छात्राओं में देशभक्ति, संस्कृति और संस्कारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला रहा। पूरे वातावरण में उल्लास और भाईचारे की भावना देखने को मिली।
