(शहजाद अली हरिद्वार)झबरेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री कन्हैया जी मंदिर से 14 मई को लड्डू गोपाल जी की पीतल की मूर्ति चोरी होने के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर सुल्तान अहमद उर्फ अली उर्फ पप्पू को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पर झबरेड़ा और भगवानपुर क्षेत्र के कई मंदिरों से मूर्तियां और अन्य धार्मिक वस्तुएं चुराने का आरोप है।
मंदिरों से मूर्ति चोरी का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा
पु गंगालिस की छानबीन में पता चला कि यह वही व्यक्ति है जिसे पूर्व में सहारनपुर के शिव मंदिर से चांदी का नाग चुराने के मामले में जेल भेजा गया था। आरोपी लगातार अपना ठिकाना और सिम कार्ड बदलता रहा, जिससे उसे पकड़ना चुनौतीपूर्ण रहा।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कलियर क्षेत्र की कबाड़ की दुकान से लड्डू गोपाल की मूर्ति, चांदी की नाग मूर्ति, छत्र, मंदिर के घंटे, कलश, पंचदीप, धूपबत्ती स्टैंड आदि बरामद किए हैं।
चोरी का माल खरीदने के आरोप में कबाड़ी के नाबालिग बेटे को भी संरक्षण में लिया गया है।
आरोपी मूल रूप से शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है और फिलहाल झज्जर, हरियाणा में रह रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई के लिए चालान कर दिया है।
