(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। ब्रेकिंग न्यूज़:बहादराबाद क्षैत्र के शांतरशाह में जमीन पर बड़ा फर्जीवाड़ा, मृत महंत के नाम पर बनाई नकली रसीद
तेजपाल सिंह व बेटों पर संगठित साजिश के आरोप – जमीन हड़पने की घिनौनी कोशिश। जनता की मांग – धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को तुरंत मिले कड़ी सजा
हरिद्वार के शांतरशाह गांव में जमीन हड़पने की सनसनीखेज साजिश ने पूरे इलाके को हिला दिया है। आरोप है कि तेजपाल सिंह और उनके बेटों अजय, तेजप्रताप व रविन्द्र ने मृत महंत राजेन्द्र दास के नाम पर 23 जून 2004 की फर्जी रसीद तैयार की,
जबकि राजेन्द्र दास का देहांत 23 जनवरी 2004 को ही हो चुका था। यह खुला धोखाधड़ी और जालसाज़ी का खेल है, जिसमें गांव की जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश की गई।
महंत जोगेन्द्र दास ने इस संगठित अपराध को अदालत में उजागर किया है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसे जालसाज़ बच पाएंगे या कानून के शिकंजे में दबंगों की हेकड़ी टूटेगी? जनता की स्पष्ट मांग है — आरोपियों को बख्शा न जाए और उन्हें तुरंत सलाखों के पीछे डाला जाए।




































