(शहजाद अली हरिद्वार)जम्मू-कश्मीर के सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से हुई अकारण गोलीबारी में हरियाणा के पलवल जिले के गांव गुलावद निवासी जवान दिनेश कुमार शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गए। दिनेश कुमार शर्मा भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे थे और सीमा पर तैनाती के दौरान उन्होंने देश की रक्षा करते हुए अंतिम सांस ली।
सेना की ओर से जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों ने गर्व के साथ उन्हें अंतिम विदाई देने की तैयारी शुरू की है। स्थानीय प्रशासन और सेना के अधिकारी शहीद के पार्थिव शरीर को गांव लाने की व्यवस्था कर रहे हैं।
देशभर से लोग शहीद को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पूरा राष्ट्र उनके शौर्य, समर्पण और बलिदान को नमन करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शहीद के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
490 Views
