न्यूज़ फ्लैश
“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान” “अंकिता हत्याकांड के वायरल ऑडियो केस में बड़ा मोड़: उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया मोबाइल, पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे नदारद” “मौत का मांझा बेचने वाला सलाखों के पीछे: हरिद्वार पुलिस की सख्ती, कनखल में छापेमारी कर चाईनीज मांझे के गट्टुओं संग आरोपी गिरफ्तार” “मकर संक्रांति से पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझा पर निगम का शिकंजा — ज्वालापुर में छापेमारी, 30 चालान, ₹6,300 जुर्माना; दुकानदारों को सख्त चेतावनी” ” हरिद्वार में विजिलेंस का करारा प्रहार: DSO की कुर्सी से सीधे हवालात तक का सफर, ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो, दफ्तर में मचा भूचाल” “तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में”
Home » कार्यवाही » बहादराबाद में हरिद्वार पुलिस का धुआंधार ऑपरेशन, 350 लीटर कच्ची शराब संग दो तस्कर दबोचे, मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को बड़ी मजबूती

बहादराबाद में हरिद्वार पुलिस का धुआंधार ऑपरेशन, 350 लीटर कच्ची शराब संग दो तस्कर दबोचे, मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को बड़ी मजबूती

(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। माननीय मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के तहत हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बहादराबाद पुलिस ने वेद सिटी ग्राम अहमदपुर स्थित एक किराए के मकान पर दबिश देकर अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 350 लीटर कच्ची शराब, विभिन्न ब्रांडों के खाली व भरे पव्वे, 1 गैस सिलेंडर तथा कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त कैमिकल Saczyme Plus 2x के 25-25 लीटर के चार डब्बे बरामद किए।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान परिक्षित शर्मा व हिमांशु शर्मा पुत्र राजपाल शर्मा निवासी ग्राम सहदेवपुर, थाना पथरी, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। ये दोनों भाई किराए के मकान में कच्ची शराब का भंडारण कर रहे थे और उसे अंग्रेजी/देशी शराब के खाली पव्वों में भरकर सप्लाई करने की तैयारी में थे।बरामद कच्ची शराब के सैंपल को जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है और कैमिकल के स्रोत की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, उ0नि0 अमित नौटियाल, उ0नि0 विजय प्रकाश, कानि0 वीरेन्द्र चौहान, कानि0 जयपाल, कानि0 विकास थापा व कानि0 चालक वीरेन्द्र शामिल रहे।

एसएसपी डोबाल ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और आमजन से भी सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है।

280 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान”