(शहजाद अली हरिद्वार) मंगलौर।हरिद्वार में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 7 मई 2025 को दो युवकों को गिरफ्तार किया। ये दोनों युवक बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें रोका और तलाशी लेने पर इनके पास से क्रमशः 8 ग्राम और 6.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। कुल 14.5 ग्राम स्मैक जब्त की गई है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। हरिद्वार पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ सख्ती और जनहित में किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
417 Views
