
“लोहडी की लौ में सियासी रंगत: खटीमा में सार्वजनिक लोहड़ी समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों की रही खास मौजूदगी”
(शहजाद अली हरिद्वार)खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नगला तराई रोड हर्षु इंक्लेव में सुमित गुम्बर के आवास पहुँचकर सार्वजनिक लोहड़ी समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई व शुभकामनायें दीं।कार्यक्रम में मेयर दीपक बाली, विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,




























