
🗳️ पंचायत चुनाव की तारीखें तय — 24 और 28 जुलाई को ही होगा मतदान, पुनर्मतदान सिर्फ आपात स्थिति में: निर्वाचन आयोग का स्पष्ट संदेश
(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान तिथियों को लेकर फैले भ्रम पर विराम लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड ने स्पष्ट किया है कि चुनाव दो ही चरणों में — 24 और 28 जुलाई 2025 को — संपन्न होंगे। आयोग ने कहा है कि मतदान की तारीखों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया