
“कलियर को मिली दोहरी सौगात: डीएम–एसएसपी ने किया नए थाने का शिलान्यास, गंगनहर पुलिस को मिला चार मंजिला आधुनिक आवासीय भवन का तोहफ़ा”
(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। कलियर व गंगनहर क्षेत्र को मिली दो बड़ी सौगातें: डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया नए थाना भवन का भूमि पूजन, गंगनहर कोतवाली में चार मंजिला आवासीय भवन का शिलान्यासकलियर एवं गंगनहर क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांगें आखिरकार पूरी हो गईं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और



























