
“राष्ट्रपति निकेतन हुआ और भव्य! राष्ट्रपति ने किया फुट ओवर ब्रिज और घुड़सवारी क्षेत्र का लोकार्पण, सुरक्षा-परंपरा और हिमालयी सौंदर्य का अद्भुत संगम बना परिसर”
(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। माननीय राष्ट्रपति ने आज देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन में दो नई आगंतुक- केंद्रित सुविधाओं- पैदल पार पुल (फुट ओवर ब्रिज) और घुड़सवारी क्षेत्र का लोकार्पण किया। इन दोनों परियोजनाओं ने राष्ट्रपति निकेतन परिसर को आधुनिकता, सुरक्षा और विरासत के अद्भुत संगम के रूप में स्थापित कर दिया है। राजपुरा रोड पर बने




























