
“मां मनसा देवी धाम को नया रूप: 156.48 लाख से होगा पैदल मार्ग का पुनर्निर्माण, सुरक्षित होगी पहाड़ी – भक्तों की यात्रा बनेगी और भी सुगम”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। वर्षा एवं भू-स्खलन के कारण मनसा देवी पैदल मार्ग कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गया था तथा मार्ग को तत्परता से दुरस्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से अनुमति हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड






















