न्यूज़ फ्लैश
“तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में” “अब लापरवाही नहीं चलेगी! टिहरी–चम्बा की सड़कों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप — 39 चालान, 4 वाहन सीज, नशेड़ी चालक सलाखों के पीछे” “देहरादून में विक्रम वाहनों की सख्त जांच शुरू: रेंजर्स ग्राउंड में ड्राइवर-वाहन सत्यापन अभियान, पहले दिन 142 विक्रम परखी गईं, अनफिट वाहनों पर कार्रवाई” “स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा” “कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन” “उपनल कर्मचारियों को धामी सरकार की ऐतिहासिक सौगात: समान कार्य–समान वेतन पर कैबिनेट की मुहर, मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार”
Home » मुकदमा » शादी से पहले प्रेमी की शर्मनाक साजिश: युवती की अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर तुड़वाया रिश्ता, आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

शादी से पहले प्रेमी की शर्मनाक साजिश: युवती की अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर तुड़वाया रिश्ता, आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

(शहजाद अली हरिद्वार)हल्द्वानी, 24 जून 2025 —शादी से एक सप्ताह पहले हल्द्वानी की एक युवती की जिंदगी उस वक्त बिखर गई, जब उसके पूर्व प्रेमी ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दिए। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने ये आपत्तिजनक सामग्री न केवल सोशल मीडिया पर फैलाने की कोशिश की, बल्कि सीधे उसके मंगेतर और होने वाले ससुराल वालों को भेज दी। इस शर्मनाक हरकत के बाद वर पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी मनोज सिंह चौधरी निवासी गौलडांडा (पाटी ब्लॉक, चम्पावत) पूर्व में उसका प्रेमी था, जिसने धोखे से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए थे। पीड़िता ने बताया कि सितंबर 2024 में एक बार इस मामले में पुलिस में शिकायत की गई थी, जिसके बाद आरोपी ने लिखित माफीनामा दिया था और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वादा किया था।

लेकिन इस बार, शादी तय होने के बाद, आरोपी ने दो मोबाइल नंबरों से युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दिए। इन तस्वीरों को देखकर मंगेतर और उसका परिवार सकते में आ गया और रिश्ता तोड़ दिया। जबकि शादी के कार्ड छप चुके थे और मैरिज हॉल व कैटरिंग के लिए भुगतान भी हो चुका था।

इस गंभीर मामले में युवती ने मुखानी थाना पुलिस को तहरीर सौंपी, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 256, 77 और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने पुष्टि की कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

720 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा”

“कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन”