न्यूज़ फ्लैश
पांच दिन चला बहादराबाद टोल प्लाजा किसान आंदोलन, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता और प्रशासन के बड़े फैसलों के बाद धरना समाप्त – स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगेंगे, थाना प्रभारी का तबादला भी तय” “हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी कन्हैया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद” “चार वर्षीय एकीकृत बीएड कोर्स को शिक्षक भर्ती में मान्यता देने की उठी मांग, शिक्षा मंत्री ने दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश” “मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई” 🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा”
Home » कार्यवाही » “हरिद्वार में ट्रैफिक नियमों पर डीएम मयूर दीक्षित का सख्त एक्शन – एक हफ्ते में 1819 चालान, ₹15.36 लाख की वसूली, 103 वाहन सीज़”

“हरिद्वार में ट्रैफिक नियमों पर डीएम मयूर दीक्षित का सख्त एक्शन – एक हफ्ते में 1819 चालान, ₹15.36 लाख की वसूली, 103 वाहन सीज़”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कड़ा रुख अपनाया है। उनके स्पष्ट निर्देशों पर 23 जून से 28 जून 2025 तक परिवहन विभाग द्वारा जनपद भर में सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान हरिद्वार और रुड़की क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।

अभियान के मुख्य बिंदु:

🔹 कुल चालान:
हरिद्वार क्षेत्र से 1157 और रुड़की क्षेत्र से 662 सहित कुल 1819 चालान किए गए।

🔹 ओवरलोडिंग पर कार्रवाई:
61 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें 25 वाहनों को सीज़ किया गया और ₹15.36 लाख की कंपाउंडिंग राशि वसूली गई।

🔹 ओवरस्पीडिंग:
55 चालान केवल ओवरस्पीडिंग के किए गए।

🔹 कुल सीज़ वाहन:
अनियमितताओं के कारण 103 वाहन सीज़ किए गए।

🔹 रात्रिकालीन जांच:
6 रातों तक हाईवे व बॉर्डर प्वाइंट्स पर विशेष जांच की गई।

🔹 संयुक्त निरीक्षण:
पुलिस एवं संबंधित विभागों के साथ 2 संयुक्त निरीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

🔹 अन्य कार्यवाही:
बिना वैध बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस या पंजीकरण के पाए गए वाहनों पर चालान, दस्तावेज जब्ती व सीज़ की कार्रवाई की गई।

जनहित में अपील:

परिवहन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग तथा बिना वैध दस्तावेजों के वाहन चलाने से बचें। सभी दस्तावेजों को समय पर अपडेट रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन कर सड़क को सुरक्षित बनाएं।यह प्रवर्तन अभियान डीएम मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में आगे भी जारी रहेगा ताकि जनपद में दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

335 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पांच दिन चला बहादराबाद टोल प्लाजा किसान आंदोलन, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता और प्रशासन के बड़े फैसलों के बाद धरना समाप्त – स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगेंगे, थाना प्रभारी का तबादला भी तय”

“मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई”