(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कड़ा रुख अपनाया है। उनके स्पष्ट निर्देशों पर 23 जून से 28 जून 2025 तक परिवहन विभाग द्वारा जनपद भर में सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान हरिद्वार और रुड़की क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।
अभियान के मुख्य बिंदु:
🔹 कुल चालान:
हरिद्वार क्षेत्र से 1157 और रुड़की क्षेत्र से 662 सहित कुल 1819 चालान किए गए।
🔹 ओवरलोडिंग पर कार्रवाई:
61 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें 25 वाहनों को सीज़ किया गया और ₹15.36 लाख की कंपाउंडिंग राशि वसूली गई।
🔹 ओवरस्पीडिंग:
55 चालान केवल ओवरस्पीडिंग के किए गए।
🔹 कुल सीज़ वाहन:
अनियमितताओं के कारण 103 वाहन सीज़ किए गए।
🔹 रात्रिकालीन जांच:
6 रातों तक हाईवे व बॉर्डर प्वाइंट्स पर विशेष जांच की गई।
🔹 संयुक्त निरीक्षण:
पुलिस एवं संबंधित विभागों के साथ 2 संयुक्त निरीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
🔹 अन्य कार्यवाही:
बिना वैध बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस या पंजीकरण के पाए गए वाहनों पर चालान, दस्तावेज जब्ती व सीज़ की कार्रवाई की गई।
जनहित में अपील:
परिवहन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग तथा बिना वैध दस्तावेजों के वाहन चलाने से बचें। सभी दस्तावेजों को समय पर अपडेट रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन कर सड़क को सुरक्षित बनाएं।
यह प्रवर्तन अभियान डीएम मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में आगे भी जारी रहेगा ताकि जनपद में दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
