(शहजाद अली हरिद्वार) रूड़की। हरिद्वार जनपद की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्राम कान्हापुर निवासी अनीश पुत्र यामीन, जो हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था, अपने 40-50 समर्थकों के साथ सड़कों पर हुडदंग करता नजर आया। अनीश ने अपने वाहन पर “विधायक प्रतिनिधि” का बोर्ड लगा रखा था और हूटर बजाते हुए लोगों से दुर्व्यवहार करता दिखाई दिया। आरोपी ने हाईकोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करते हुए रैली भी निकाली।
घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई की गई। कोतवाली गंगनहर में अनीश और उसके समर्थकों के खिलाफ मु.अ.सं. 190/192/188 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने वाहनों पर लगे हूटर और अवैध बोर्डों की जांच भी शुरू कर दी है।
बता दें कि अनीश पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसे करीब 13 महीने बाद जमानत मिली थी। फिलहाल वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने साफ कर दिया है कि गुंडई के इस तमाशे को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
