न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » शुभारंभ » शिवालिक नगर में विकास को मिली नई रफ्तार: वार्ड 4 में नाली व पुलिया निर्माण कार्य का भव्य शुभारंभ

शिवालिक नगर में विकास को मिली नई रफ्तार: वार्ड 4 में नाली व पुलिया निर्माण कार्य का भव्य शुभारंभ

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, शिवालिक नगर।नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सोमवार को वार्ड नंबर 4 स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास नाली और पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और व्यापारी बंधु उपस्थित रहे, जिन्होंने अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उनके नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।शुभारंभ के दौरान अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम क्षेत्रवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम हो रहे हैं। इस नाली और पुलिया निर्माण से जल निकासी की समस्या से राहत मिलेगी और आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी।”राजीव शर्मा ने आगे कहा कि यह कार्य उनके निरंतर प्रयासों का हिस्सा है और नगर पालिका क्षेत्र के हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्यों को लागू करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि बरसात से पहले बड़े नालों की सफाई और पूरे नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से जारी है।उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में शिवालिक नगर क्षेत्र में और भी कई विकास कार्य शुरू किए जाएंगे, जिससे नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।इस अवसर पर मडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, वार्ड नंबर 4 के सभासद हरिओम चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र बिश्नोई, पूर्व सभासद अजय मलिक, विकास बाली, चंद्रशेखर शर्मा, डॉ. नमन अग्रवाल, श्रवण बिश्नोई, यशपाल गुप्ता, रतीभान सैनी, आशीष पाठक, अखिल चौहान, राव जुनैद, नंदकिशोर, हेम वोहरा, अंशुल शर्मा, गौरव गुजर, वेदांत चौहान, दीपू, पवन गोयल, राजेश सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।इस कार्यक्रम ने क्षेत्रवासियों के बीच विकास के प्रति भरोसे को और मजबूत किया है।

390 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”