न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » हमला » झिड़यांग्रंट गांव में दीवार विवाद ने लिया खूनी रूप, धारदार हथियारों से हमला कर पांच को किया लहूलुहान

झिड़यांग्रंट गांव में दीवार विवाद ने लिया खूनी रूप, धारदार हथियारों से हमला कर पांच को किया लहूलुहान

(शहजाद अली हरिद्वार) भगवानपुर। हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित झिड़यांग्रंट गांव में रविवार को दीवार को लेकर चल रहा आपसी विवाद खूनी टकराव में बदल गया। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच एक दुकान की दीवार को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में दीवार की निशानदेही की गई थी, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि मामला शांत हो जाएगा। लेकिन इसके ठीक अगले ही दिन हालात बेकाबू हो गए और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक पक्ष ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद दूसरी ओर से भी जवाबी कार्रवाई हुई और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को छुड़ाकर तुरंत रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से चार घायलों को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उन्होंने पहले भी इस विवाद की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका यह भी कहना है कि शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में निशानदेही के बाद यदि वहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया होता, तो यह घटना टाली जा सकती थी। पीड़ितों ने पुलिस पर लापरवाही और हमलावर पक्ष के प्रति नरमी बरतने के आरोप लगाए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।

फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, जिसके चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं

और सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

गांव के लोगों में डर और आक्रोश का माहौल है, और सभी आरोपी पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

471 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”