न्यूज़ फ्लैश
“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्गों पर यातायात और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम” उत्तराखंड की कृषि में ऐतिहासिक प्रगति: ₹3,800 करोड़ की केंद्रीय सहायता से आत्मनिर्भरता, आधुनिकीकरण और समृद्धि की ओर बढ़ता कदम “हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता: मेयर किरण जैसल ने विजेताओं को किया सम्मानित, युवाओं में बढ़ा शतरंज का उत्साह” “हरिद्वार में दिल दहलाने वाला कांड: बेटों पर पिता की क्रूर हत्या का आरोप, सिर पर चोट के बाद शव जलाकर परिवार फरार, मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस सतर्क!” कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में बहादराबाद थाना पुलिस का जोरदार अभियान गंगा घाटों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई शिवभक्तों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था “कारगिल विजय दिवस 2025: हरिद्वार में शहीदों की स्मृति में शौर्य दिवस के रूप में भव्य, गरिमापूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन की व्यापक तैयारियां शुरू”
Home » Uncategorized » हरिद्वार: वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी

हरिद्वार: वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार में स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने के फैसले के खिलाफ आज कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई वरुण वालियां ने की और इसके माध्यम से एक ज्ञापन हरिद्वार एडीएम को सौंपा गया, जिसे राज्यपाल को भेजा गया।इस मौके पर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, झबरेड़ा की विधायक ममता राकेश, रूहेलखंड से विधायक फुरकान अहमद समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान ‘वंदना के सम्मान में, कांग्रेस मैदान में’ जैसे नारे गूंजते रहे।वीरेंद्र रावत ने कहा, “वंदना कटारिया सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि संघर्ष, प्रेरणा और राष्ट्रीय गौरव की प्रतीक हैं। उनका नाम हटाना हरिद्वार की अस्मिता पर हमला है। अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।”विधायक ममता राकेश ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह मामला सिर्फ एक नाम का नहीं, बल्कि देश की बेटियों के सम्मान और आत्मबल से जुड़ा है। वंदना कटारिया ने देश का नाम रोशन किया है और उनकी पहचान से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”वरुण वालियां ने स्पष्ट किया कि यह विरोध सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक और कानूनी रूप से भी जारी रहेगा।

“हरिद्वार की जनता वंदना कटारिया के साथ है। यह नाम मेहनत और सफलता की मिसाल है, और इसे मिटाने की किसी भी साजिश का हम डटकर विरोध करेंगे।”

कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही फैसला वापस नहीं लिया गया, तो प्रदेशव्यापी जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।

 

188 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्गों पर यातायात और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम”

कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में बहादराबाद थाना पुलिस का जोरदार अभियान गंगा घाटों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई शिवभक्तों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था

error: Content is protected !!