(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार में स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने के फैसले के खिलाफ आज कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई वरुण वालियां ने की और इसके माध्यम से एक ज्ञापन हरिद्वार एडीएम को सौंपा गया, जिसे राज्यपाल को भेजा गया।
इस मौके पर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, झबरेड़ा की विधायक ममता राकेश, रूहेलखंड से विधायक फुरकान अहमद समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदर्शन के दौरान ‘वंदना के सम्मान में, कांग्रेस मैदान में’ जैसे नारे गूंजते रहे।वीरेंद्र रावत ने कहा, “वंदना कटारिया सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि संघर्ष, प्रेरणा और राष्ट्रीय गौरव की प्रतीक हैं।
उनका नाम हटाना हरिद्वार की अस्मिता पर हमला है। अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।”
विधायक ममता राकेश ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह मामला सिर्फ एक नाम का नहीं, बल्कि देश की बेटियों के सम्मान और आत्मबल से जुड़ा है।
वंदना कटारिया ने देश का नाम रोशन किया है और उनकी पहचान से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
वरुण वालियां ने स्पष्ट किया कि यह विरोध सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक और कानूनी रूप से भी जारी रहेगा।
“हरिद्वार की जनता वंदना कटारिया के साथ है। यह नाम मेहनत और सफलता की मिसाल है, और इसे मिटाने की किसी भी साजिश का हम डटकर विरोध करेंगे।”
कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही फैसला वापस नहीं लिया गया, तो प्रदेशव्यापी जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।
