न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » यात्रा » “शिव भक्ति की गूंज के साथ आरंभ हुई भगवान मध्यमहेश्वर की ग्रीष्मकालीन डोली यात्रा”

“शिव भक्ति की गूंज के साथ आरंभ हुई भगवान मध्यमहेश्वर की ग्रीष्मकालीन डोली यात्रा”

(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तराखंड।पंच केदारों में द्वितीय केदार के रूप में प्रसिद्ध भगवान मध्यमहेश्वर की ग्रीष्मकालीन डोली यात्रा की प्रक्रिया शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में विधिवत प्रारंभ हो गई है।

भगवान मध्यमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव मूर्तियों को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के गर्भगृह से सभा मंडप में लाया गया। इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भगवान को नवीन अन्न का भोग अर्पित किया गया तथा विश्व शांति, सुख और समृद्धि की कामना की गई।

इस पावन अवसर पर उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान ओंकारेश्वर व भगवान मध्यमहेश्वर के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।

भगवान मध्यमहेश्वर की डोली यात्रा 19 मई को ओंकारेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर डगवाड़ी, ब्राह्मण खोली, मंगोलचारी, सलामी, फापज, मनसूना, बुरूवा, राऊलैंक व उनियाणा जैसे पड़ावों से होती हुई राकेश्वरी मंदिर, रांसी में प्रथम रात्रि विश्राम करेगी।

20 मई को डोली रांसी से प्रस्थान कर गौण्डार गाँव पहुंचेगी, जहाँ अंतिम रात्रि विश्राम होगा। 21 मई को डोली बनातोली, खटारा, नानौ, मैखम्भा और कूनचटटी जैसे यात्रा पड़ावों से होते हुए मध्यमहेश्वर धाम पहुंचेगी। धाम पहुंचने पर भगवान मध्यमहेश्वर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोले जाएंगे।

भगवान मध्यमहेश्वर की ग्रीष्मकालीन डोली यात्रा हुई प्रारंभ

चारधाम यात्रा के शुभारंभ के साथ ही ओंकारेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंदिर प्रभारी रमेश नेगी के अनुसार, 2 मई से अब तक 7395 तीर्थ यात्री भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन कर चुके हैं।

यह यात्रा धार्मिक आस्था का प्रतीक होने के साथ ही उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत का भी जीवंत स्वरूप है।

 

63 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”