(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत उप-निर्वाचन 2025 की अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जारी की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अधिसूचना उन पदों के लिए है, जो ग्राम पंचायतों में निर्वाचित प्रतिनिधियों की मृत्यु, त्यागपत्र अथवा नामांकन न होने जैसे कारणों से रिक्त हुए हैं।
अधिसूचना के अनुसार विकासखण्ड बहादराबाद, रूड़की, भगवानपुर, नारसन व लक्सर की ग्राम पंचायतों में प्रधान एवं सदस्य पदों पर उप-निर्वाचन कराया जाएगा। कुल 13 पदों पर चुनाव होंगे, जिनमें महिला, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित व अनारक्षित पद शामिल हैं।
निर्वाचन की प्रक्रिया हेतु आदर्श आचार संहिता 15 मई से 31 मई 2025 तक प्रभावी रहेगी। नामांकन प्रक्रिया 19 व 20 मई को चलेगी, जबकि 21 मई को जांच एवं 22 मई को नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटन होगा। मतदान 29 मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा और मतगणना 31 मई को सुबह 8 बजे से होगी।
नामांकन, जांच, प्रतीक आवंटन व मतगणना की समस्त प्रक्रिया संबंधित विकासखण्ड मुख्यालयों पर संपन्न होगी।
जिला प्रशासन ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
