न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » बैठक » “बहादराबाद क्षेत्र पंचायत बैठक में उठी जनसमस्याओं की गूंज, 37 प्रस्तावों पर हुई गंभीर चर्चा”

“बहादराबाद क्षेत्र पंचायत बैठक में उठी जनसमस्याओं की गूंज, 37 प्रस्तावों पर हुई गंभीर चर्चा”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। क्षेत्र पंचायत बहादराबाद की बैठक ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं से जुड़े कुल 37 प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किए। इनमें प्रमुखता से पेयजल संकट, विद्युत समस्याएं, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दे उठाए गए।

ग्राम धनपुरा, मीठीबेरी और आसपास के गांवों में पेयजल संकट की गंभीर स्थिति बताई गई। कई घरों में जल कनेक्शन तो हैं, परंतु जलापूर्ति नहीं हो रही। बोरिंग कार्य अधूरा है और हैडपंप भी बंद पड़े हैं। मीठीबेरी में जल स्रोत में प्रेशर कम होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

विद्युत व्यवस्था को लेकर भी कई शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें पुराने विद्युत पोल बदलने, अत्यधिक बिल आने और नए कनेक्शन के लिए अनावश्यक दस्तावेज मांगने जैसी समस्याएं शामिल हैं। गुजर बस्ती में विद्युत तार झूलने की समस्या पर अतिरिक्त खंभों की मांग की गई।

स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत लालढांग क्षेत्र के पीएचसी सेंटर में 24 घंटे चिकित्सक की अनुपलब्धता को गंभीर मुद्दा बताया गया। इसके अलावा विद्यालयों में भवन मरम्मत व बाउंड्री वॉल निर्माण के प्रस्ताव भी रखे गए।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे इन प्रस्तावों पर समयबद्ध कार्यवाही करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जल निगम को विशेष रूप से पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बीडीओ मानस मित्तल ने विवाह पंजीकरण के लिए UC पोर्टल पर अनिवार्य पंजीकरण की अपील भी की।

1,138 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”