(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 7 मई 2025 को राबिन्स पुत्र मांगेराम ने अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी, जिस पर थाना बहादराबाद में मामला पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया और पथरी पुल के पास दो संदिग्धों सोनू पुत्र ध्यान सिंह उर्फ धन्नू (उम्र 30) तथा सिन्टु पुत्र ऋषिपाल (उम्र 25), दोनों निवासी हरिजन बस्ती, बहादराबाद को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने चोरी की गई बाइक (UK08AV8349) बरामद कर ली है। अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 317(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
338 Views
