(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार के निर्देश पर संदिग्ध व असामाजिक तत्वों पर निगरानी के तहत थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम जब धनौरी वाली रोड से सलेमपुर जाने वाले मार्ग के पास शांतरशाह पहुँची, तो वहां एक संदिग्ध युवक को रोका गया। पूछताछ व तलाशी के दौरान युवक के पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान साहिल पुत्र शहजाद, निवासी बौगला, थाना बहादराबाद, हरिद्वार के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत थाना बहादराबाद में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
362 Views
