न्यूज़ फ्लैश
“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान” “अंकिता हत्याकांड के वायरल ऑडियो केस में बड़ा मोड़: उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया मोबाइल, पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे नदारद” “मौत का मांझा बेचने वाला सलाखों के पीछे: हरिद्वार पुलिस की सख्ती, कनखल में छापेमारी कर चाईनीज मांझे के गट्टुओं संग आरोपी गिरफ्तार” “मकर संक्रांति से पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझा पर निगम का शिकंजा — ज्वालापुर में छापेमारी, 30 चालान, ₹6,300 जुर्माना; दुकानदारों को सख्त चेतावनी” ” हरिद्वार में विजिलेंस का करारा प्रहार: DSO की कुर्सी से सीधे हवालात तक का सफर, ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो, दफ्तर में मचा भूचाल” “तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में”
Home » सम्मेलन » “अटल स्मृति वर्ष विधानसभा सम्मेलन में गूंजा वाजपेयी युग—हरिद्वार में अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि, नेताओं ने बताए सुशासन, राष्ट्रभक्ति और विकास के स्वर्णिम अध्याय”

“अटल स्मृति वर्ष विधानसभा सम्मेलन में गूंजा वाजपेयी युग—हरिद्वार में अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि, नेताओं ने बताए सुशासन, राष्ट्रभक्ति और विकास के स्वर्णिम अध्याय”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। आज अनुराग पैलेस, ज्वालापुर, हरिद्वार में आयोजित अटल स्मृति वर्ष विधानसभा सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी अनिल गोयल तथा राज्यमंत्री सुभाष बर्थवाल एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक जी ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके विचार, राष्ट्रभक्ति और सुशासन की भावना आज भी हम सभी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करती है। अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके आदर्शों पर चलकर देश सेवा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।इस अवसर पर अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार जिला प्रभारी अनिल गोयल ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी के जीवन की प्रेरणा हमें हमेशा आगे बढ़ने में सहायता करती है। उन्होंने भारतीय राजनीति में एक नई सोच और दिशा प्रदान की, जो सदैव हमारे मार्गदर्शन का स्रोत रहेगी।उन्होंने कहा कि अटल जी का नेतृत्व केवल राजनीतिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं था। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता का जो संदेश दिया, वह हमें आज भी प्रेरित करता है। वे एक कुशल वक्ता और महान कवि थे, जिन्होंने अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से भावनाओं एवं विचारों को साझा किया। उनकी राजनीतिक दूरदर्शिता और साहसिक निर्णयों ने देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया।भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि वे कहते थे कि, ‘‘सपने वो नहीं जो हम सोते समय देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते‘‘ हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज, उनके सिद्धांतों और कार्यों को अपने जीवन में आत्मसात कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। 1957 में अटल जी पहली बार बलरामपुर लोकसभा सीट से सांसद बने। यह वही संसद थी, जहां उनकी वाकपटुता ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को भी प्रभावित किया।हरिद्वार की महापौर श्रीमती किरण जैसल ने कहां की अटल जी एक भारतीय राजनेता, कवि, पत्रकार और वक्ता थे, जिन्होंने तीन बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया, विशेषकर 1999 में लाहौर बस सेवा और कारगिल युद्ध जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए जाने जाते हैं; वे एक संस्थापक सदस्य, जनसंघ के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता थे, जिन्होंने भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा की।

दायित्वधारी सुभाष बर्थवाल ने कहा कि परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्रों से बिना डरे वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने वर्ष 1998 में राजस्थान के पोखरण में द्वितीय परमाणु परीक्षण किया। इसकी अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए को भनक तक नहीं लग पाई।

अटल जी नेहरू व इंदिरा गांधी के बाद सबसे लंबे समय तक गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी रहे। अटल ही पहले विदेशमंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देकर भारत को गौरवान्वित किया था।

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि कवि हृदय वाजपेयी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। 13 अक्टूबर 1999 को उन्होंने लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में भारत के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया। वे 1996 में बहुत कम समय के लिए प्रधानमंत्री बने थे।

इस अवसर भाजपा जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट संजीव चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अन्नू कक्कड़, कार्यक्रम संयोजक राजकुमार अरोड़ा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रीति गुप्ता, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एजाज़ हसन, प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी जी, मध्य हरिद्वार मंडल तुशांक भट्ट मंडल अध्यक्ष गौरव वर्मा महामंत्री हर्षित त्रिपाठी महामंत्री कनखल मंडल प्रशांत शर्मा मंडल अध्यक्ष अंबेडकर मंडल राजेंद्र कटारिया मंडल अध्यक्ष योगेंद्र पाल रवि मंडल महामंत्री राकेश नौडियाल मंडल महामंत्री सप्त ऋषि मंडल देवेश मंगाई मंडल महामंत्री मंडलों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष तथा भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

49 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान”