न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » कार्यवाही » वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन की बड़ी कार्रवाई: छात्रों को एक्सपायरी चिप्स देने वाले महादेव इंटरप्राइजेज पर छापेमारी, एक्सपायरी स्टॉक जब्त—मुकदमा दर्ज की तैयारी

वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन की बड़ी कार्रवाई: छात्रों को एक्सपायरी चिप्स देने वाले महादेव इंटरप्राइजेज पर छापेमारी, एक्सपायरी स्टॉक जब्त—मुकदमा दर्ज की तैयारी

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 18 नवंबर 2025 — ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के दौरान छात्रों को परोसे गए जलपान में एक्सपायरी डेट के बिंगो चिप्स मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आ गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया द्वारा की गई शिकायत के बाद वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित की गई।

टीम ने दीप गंगा शॉपिंग मॉल स्थित महादेव इंटरप्राइजेज पर छापेमारी की, जहां दुकान संचालक ने स्वीकार किया कि गलती से 14 एक्सपायरी चिप्स पैकेट छात्रों को दिए गए। विभाग की तत्परता से जानकारी मिलते ही छात्रों से तुरंत सभी पैकेट वापस ले लिए गए। आगे की जांच में दुकान पर बीकानो चिप्स 45 ग्राम के 15 एक्सपायरी पैकेट भी मिले, जिन्हें मौके पर कब्जे में लिया गया।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने उक्त मामले को गंभीर मानते हुए महादेव इंटरप्राइजेज के खिलाफ माननीय न्यायालय निर्णायक अधिकारी की अदालत में मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निरीक्षण कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश और योगेंद्र पांडे भी शामिल रहे। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।

152 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *